वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0, पटना बिहार ऑपरेशन फ्लड का सफल क्रियान्वयन करते हुए लगातार सहकारिता के क्षेत्र में अपनी वैधानिक दायित्वों के निर्वहन के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर है। संघ आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान की व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है ।
बिहार में दुग्ध क्रान्ति दुग्ध उत्पादकों के परिश्रम, सहयोग, संघ के कुशल नेतृत्व एवं राज्य सरकार / भारत सरकार की अनुकूल नीतियों के फलस्वरूप ही सफलता की नई उँचाईयाँ पा रही है। दुग्ध उत्पादन एवं संघ से संबंधि
समितियों में दुग्ध की आपूर्ति से गाँवों में रहने वाले गरीब किसानों की आर्थिक स्थिति में उत्तरोत्तर परिवर्तन / वृद्धि हो रहा है। किसानों के द्वारा दुधारू पशुओं की संख्या बढ़ाई जा रही है जिसे ज्यादा तेजी से वृद्धि की आवश्यकता है ताकि दुग्ध संग्रहण में भी आवश्यक वृद्धि हो सके। साथ ही नए किसानों / उत्पादकों को अपने साथ जोड़ने हेतु हमें प्रयास करना है।
दुग्ध संग्रहण में वृद्धि एवं पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए संघ द्वारा दुरगामी नीतिगत निर्णय के साथ भैंस के दूध के लिए फैट आधारित प्रोत्साहन राशि स्वचालित दुग्ध संग्रह केन्द्रों की स्थापना, दुग्ध की गुणवत्ता को बनाये रखने के उद्येश्य से सुदुर क्षेत्रों में बल्क मिल्क कुलरों का जाल बिछाकर शीतलीकृत दूध ही डेयरी प्लांटों में टैंकर के माध्यम से लाया जा रहा है।
दुग्ध उत्पादन लागत को कम करने के लिए कृत्रिम गर्भाधान की व्यवस्था, टीकाकरण एवं दवा वितरण, सुधादाना वितरण, चारा विकास कार्यक्रम, आहार संतुलन कार्यक्रम, किसानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम, साईलेज बनाने की विधि का प्रचार-प्रसार आदि किया जा रहा है।
संघ द्वारा गाँवों से गरीब दुग्ध उत्पादकों से प्राप्त गुणवत्तापूर्ण दूध का विपणन शहर के निवासियों को किया जाता है। संघ का मुख्य उद्येश्य उपभोक्ता एवं उत्पादक के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करना है। एक तरफ जहाँ गाँव में रहने वाले गरीब किसानों को पशुपालन के माध्यम से रोजगार मिलता है तो दूसरी ओर शहर में बसने वाले सम्मानित उपभोक्ता बंधुओं को उचित कीमत पर शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण दूध एवं दुग्ध जन्य पदार्थ उपलब्ध कराया जाता है।
अतः खासकर उपभोक्ता भाईयों से मेरा सादर अनुरोध है कि सुधा के द्वारा उत्पादित दूध एवं दुग्ध जन्य पदार्थ का ही उपयोग करें क्योंकि यह एक सहकारी संस्था है और आपसे प्राप्त राशि का 75 से 80 प्रतिशत राशि हम गाँव में बसने वाले गरीब पशुपालक तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि हमारे ग्रामीण भाई उन पैसों का सदुपयोग कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हुए अपने जीवन स्तर में सुधार हेतु प्रयास कर सकें।
आगे के वर्षो में भी हम संघ परिवार के सदस्यों यथा दुग्ध उत्पादकों, वितरकों, उपभोक्ताओं एवं संघ कर्मियों के सहयोग के बल पर निरंतर नए कीर्तिमान स्थापन हेतु कृत संकल्प है।